बॉलीवुड की कहानियां समाज से कम और फंतासियों से ज्यादा तैयार होती हैं. लेकिन जब कुछ सिनेकर्मी समाज से कहानी उठाते हैं तो विवाद खड़ा हो जाता है. विवाद तब और ज्यादा होता है जब फिल्म में धर्म से जुड़े पहलू उजागर किए गए हों. यही 19 दिसंबर को रिलीज हुई राजकुमार हिरानी और आमिर खान की फिल्म पीके के साथ हो रहा है.