बीजेपी और राजनाथ सिंह आज एक अफवाह पर सफाई देते नजर आए. पैसे और पोस्टि के विवादों में जब राजनाथ के बेटे पंकज सिंह घिरे तो मोदी और अमित शाह समेत पूरी पार्टी उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी दिखी. खुद राजनाथ गरजे कि अफवाहों में जरा भी दम निकला तो सियासत को ठोकर मारने में सेकेंड भर नहीं लगेगा.
vishesh programme on rajnath singh in BJP