पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में नासूर की तरह चुभ रही है. आलम ये है कि इस घटना के बाद से वो जहां भी जाते हैं, हर जगह अपने जवानों के जज्बात और देश के गुस्से को अपनी आवाज दे रहे हैं. प्रधानमंत्री की सौगंध तो यही लगती है कि आतंक फैलाने और उसको शह देने वालों का सफाया होकर रहेगा.
Prime minister Narendra Modi is angry after the martyrdom of 40 CRPF personnel in Pulwama.After this incident,wherever he goes,he is giving his voice to the anger of his soldiers everywhere and the anger of the country.The Prime Minister is indirectly giving warning to Pakistan in his election rallies.