राजस्थान में आगामी सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. जयपुर में आयोजित आजतक के खास कार्यक्रम पंचायत में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस सांसद सचिन पायलट ने शिरकत की. शाह ने वसुंधरा राजे के नेतृत्व में एक बार फिर से बीजेपी की जीत का दावा किया. वहीं सचिन पायलट ने कहा कि जनता इस बार बीजेपी से तंग आ चुकी है और कांग्रेस को जिताकर बदलाव चाहती है. To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable.
Rajasthan prepares to head to the polls next week, the India Today Group brings you Panchayat Aaj Tak Rajasthan, a day long conclave with talks featuring Amit Shah, Sachin Pilot and galaxy of other top newsmakers. Both the Congress and the BJP claimed they would win. Pilot said Congress has created a positive roadmap for development and Shah claimed BJP is headed for a definite win in Rajasthan.