सोमवार की हिंसा के बाद भी राजस्थान की सरकार और पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया. करौली में उपद्रवियों ने मंगलवार दो दलित नेताओं के घर फूंक दिए. इसमें एक बीजेपी विधायक राजकुमारी जाटव और दूसरे पूर्व विधायक भरोसी लाल जाटव हैं. धारा 144 लागू होने के बाद भी 40 हजार लोग जमा हो गए और प्रशासन तमाशा देखता रहा. सवाल उठ रहे हैं कि जब सरकार के अपने विधायक भी सुरक्षित नहीं तो राजस्थान में सुरक्षित है कौन. देखें- 'विशेष' का ये पूरा वीडियो.