फिल्म दीवार में महज चार शब्दों का शशि कपूर का एक संवाद 'मेरे पास मां है', अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर के आक्रोश पर भारी पड़ा था. लेकिन-आज हिन्दी सिनेमा के दिग्गज कलाकार शशि कपूर का निधन हुआ, तो उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे बिग बी की जुबां से यही फूटा- मेरे पास बड़ा भाई था. 18 मार्च 1938 को पृथ्वी राज कपूर के घर में जन्मे शशि कपूर ने 79 साल की उम्र में मुंबई में आखिरी सांस ली.