scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष में देखिए 'नोट बाजा बारात'

विशेष में देखिए 'नोट बाजा बारात'

नोटबंदी वाली मुहिम से एक तरफ जरूरी नोटों की किल्लत पड़ गई है. इतनी किल्लत कि जिन घरों में शादियों की तारीख तय थी, वहां उदासी और सन्नाटा पसर गया. प्रधानमंत्री ने कहा कि थोड़ा बर्दाश्त कीजिए, ये अमीरों की काली कमाई पर चोट है. लेकिन खनन घोटाले के आरोपी एक उद्योगपति की बेटी की शादी में 500 करोड़ रुपये खर्च होने का आरोप विपक्षी लगा रहे हैं. ये जनाब बीजेपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

Advertisement
Advertisement