मराठा आन बान और शान के प्रतीक छत्रपति शिवाजी महाराज ने कभी मुगलों से लोहा लिया था, औरंगजेब और उसकी सेना को नाकों चने चबवाए थे, लेकिन अब शिवाजी के नाम पर जंग शुरू हो गई है. शिवाजी पर हक जताने की होड़ मची है. सियासतबाजों ने शिवाजी को चुनावी चौसर पर बिठा दिया है.
vishesh special episode on shivaji