राहुल गांधी अबतक केवल विपक्ष के निशाने पर रहे हैं लेकिन अब लगता है जैसे उनकी ही पार्टी में उनके खिलाफ लोग मुखर होने लगे हैं. पार्टी में सोनिया गांधी को ही कमान संभाले रखना चाहिए या राहुल की ताजपोशी हो जाए इस पर अंदरखाने ही मतभिन्नता है.
Rahul Gandhi has always been a target for opposition parties, but it seems that now his own party members have started doubting him for his political abilities.