गांधी जयंती के मौके पर हम आपको 70 साल पीछे ले चल रहे हैं जब बापू ने इस दुनिया के अलविदा कहा था. भारत आजाद हो चुका था लेकिन गांधी जी को बंटवारे का दर्द सता रहा था. अमन और शांति के लिए उन्होंने भले ही देश के विभाजन पर सहमति जताई हो लेकिन उन्हें इसका आभाष जरूर था कि लोगों के मन में यह फैसला उनके लिए बैर पैदा कर देगा.
Remembering gandhi last birthday after independence. Why gandhi upset after partition on india.