इस बार गर्मी ने अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. हालात ये हैं कि दिल्ली में पारा 48 डिग्री पर पहुंचा तो राजस्थान के कई इलाकों में 50 के भी पार, लेकिन सबसे बड़ी त्रासदी ये है कि इस गर्मी में आसमान से उतरे शोले जानलेवा बन गए हैं. पूरा उत्तर भारत धधक रहा है. ये तो महज सूरज के ताप और हवाओं के गरम तेज के सितम की झलक भर है. नहीं तो आलम ये है कि आधा हिंदुस्तान जल रहा है. राजस्थान से बिहार तक भीषण ताप में झुलस रहा है. दिल्ली से लेकर भोपाल तक सूरज आग उगल रहा है. गर्मी अपने पिछले सारे रिकॉर्ड की मर्यादा तोड़ती जा रही है.
This summer heat wave has broken all the records. The highest temperature of Delhi has reached up to 48 degree celsius and above 50 in Rajasthan. Around half of India is burning because of intense heat. Heating sun have imposed a virtual curfew on the roads of half of the country.