थाईलैंड के चियांग राय इलाके की एक गुफा में 12 नन्हें फुटबॉलर और उनके कोच की जिंदगी मौत से मुकाबला कर रही है. 10 दिन तक सिर्फ बारिश और बाढ़ का पानी पीकर जिंदा रहने वाले बच्चों तक गोताखोरों की टीम तो पहुंच गई लेकिन उनको उस गुफा से निकालना अब भी बहुत मुश्किल काम है. हालांकि, दुनिया के छह देशोंके शानदार गोताखोर और खुद नेवी सील इस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है लेकिन इसमें कितना वक्त लगेगा, ये कहा नहीं जा सकता.