पूरा देश दुआएं मांग रहा था. अब दुआएं कबूल हुई है. वायुवीर विंग कमांडर अभिनंदन वापस लौटकर हिंदुस्तान आने वाले हैं. शांति की दुहाई देकर ही सही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने पाकिस्तानी संसद के संयुक्त अधिवेशन में जांबाज पायलट अभिनंदन को कल रिहा करने का एलान कर दिया. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान से भारतीय पायलट की तुरंत रिहाई की मांग की थी.
The whole country was doing prayers. Now the prayers of indian is become true. VayuVeer Wing Commander Abhinandan returning to Hindustan. Justifying the peace, the Prime Minister of Pakistan, Imran, announced the release of the pilot Abhinandan in the joint session of the Pakistani parliament yesterday. Earlier, India had demanded immediate release of Indian pilot from Pakistan.