दिल्ली में तूफान के अटैक का ये लगातार दूसरा दिन है. पश्चिम से आई चक्रवाती हवाएं हालांकि सोमवार की सुबह तक कमजोर पड़ गई, लेकिन जिस महातूफान की आशंका पूरे दिन जताई जा रही थी, वो रात होते- होते साक्षात हो गई. 60-65 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही तेज हवाओं ने दिल्ली का मौसम तूफानी बना दिया. देखें- 'विशेष' का ये पूरा वीडियो.