अमेरिका और चीन का कोरोना पर वाकयुद्ध आर या पार के मुहाने पर आ खड़ा हुआ है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये कहते हुए पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी है कि उनके पास चीन के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. ट्रंप का दावा है कि वुहान लैब से ही कोरोना वायरस निकला, उन्हें ये जानकारी खुफिया जांच से मिली है. इस सबूत के साथ वो चीन को मसल देने का मूड बना चुके हैं, वो चीन से हर्जाने में पाई-पाई वसूल करेंगे. जिस तरह ट्रंप बार-बार लगातार चीन की रट लगाए हुए हैं उनकी बातों की अहमियत पर आंच आने लगी है, ठीक वैसे ही जैसे उनकी हुकूमत के तौर तरीकों पर आंच आई है. विशेष में देखिए पूरी रिपोर्ट.