दुनिया में अमन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की मुलाकात का वक्त और जगह मुकर्रर हो गई है. पिछले कई दिनों से कयासों के बीच आज ट्रंप ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट की है. ट्रंप ने ट्वीट कर बताया है कि किम जोंग उन से उनकी मुलाकात सिंगापुर में 12 जून को होगी.