उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने हाथ क्या मिलाया, उनके सबसे बड़े सपने को पंख लग गए. मायावती ने तो संयम दिखाया है लेकिन उनके कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं को भरोसा होने लगा है कि 2019 के चुनाव के बाद अगला प्रधानमंत्री तो मायावती ही बनेंगी. उत्तर प्रदेश में राजनीति की अहम धुरी बनने के साथ गैर बीजेपी, गैर कांग्रेसी दूसरे दलों में मायावती की अहमियत अचानक ज्यादा दिखने लगी.
As soon as the SP formed coalition with BSP, the biggest dreams of BSP git wings. After the coalition, Mayawati has shown patience but her party workers started believing that Mayawati will be the next Prime Minister of the country. The importance of Mayawati in non-BJP and non-Congress parties is quite visible now. Watch video to see more about our report on 2019 ki Maya.