प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति का एक अंदाज सोमवार को काशी में दिखा. गंगा की धारा के बीच मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का कूटनीतिक संवाद देखने लायक था. मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को गंगा दिखाई....गंगा से जुड़ी भारत की परंपरा दिखाई, लेकिन इस सांस्कृतिक दर्शन के पीछे दो मुल्कों की दोस्ती को मजबूत करने का दर्शन भी था, जिसके मोदी चैंपियन हैं. देखिए विशेष....