scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष: मुंबई में जल तांडव, भारी बारिश पर रेड अलर्ट जारी

विशेष: मुंबई में जल तांडव, भारी बारिश पर रेड अलर्ट जारी

मुंबई में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर रहा है. जाम लग गया है. फिलहाल मुंबई को राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटों के अंदर मुंबई, ठाणे, पालघर समेत कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हो सकती है. कई इलाकों में 200 मिमी तक बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. सोमवार को हालत ये हो गई कि 20 मिनट तक एयरपोर्ट पर भी सेवाएं ठप रहीं.

Heavy rains killed over 40 people in Mumbai, Monsoon rains have once again thrown life out of gear in India s financial capital. The Indian Meteorological Department has predicted extremely heavy to very heavy rains in Mumbai and south Konkan area today. Heavy to very Heavy rainfall is also likely to occur in the districts of Raigad, Thane and Palghar. Ratnagiri and Sindhudurg will witness heavy to very heavy rain till Friday.

Advertisement
Advertisement