कभी हां, कभी ना... इस हां और ना के बीच अब तस्वीर साफ होने लगी है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की हसीन अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी होने जा रही है. दोनों का परिवार भारत से इटली के लिए जा चुका है. शादी होगी लेकिन इससे पहले इस सवाल का जवाब आप भी जानना चाहेंगे कि आखिर शादी के लिए वेन्यू इटली के शहर मिलान को क्यों चुना गया होगा. देखें- 'विशेष' का ये पूरा वीडियो.