बारिश हुई नहीं कि पहाड़ से मैदान तक बर्बादी का मंजर बरसने लगा. पहाड़ पर मुश्किलें दहाड़ रही हैं तो मुंबई इस समय ठप पड़ गई है. कहां तो इस शहर को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने की दुहाई दी जाती है और कहां एक मामूली बारिश में पूरा शहर घुटने भर पानी में डूबने लगता है. इस पर से प्रशासन की लापरवाही का कहिए नहीं. बारिश के कारण अंधेरी में एक फुटओवर ब्रिज रेलवे ट्रैक पर गिर गया. फिर तो जगह जगह पानी...जगह जगह जाम.