6 महीने बाद विंग कमांडर अभिनंदन ने एयर चीफ बीएस धनोआ के साथ मिग-21 की उड़ान भरी. ये वही अभिनंदन हैं जिन्होंने बालाकोट की एयर स्ट्राइक की अगली सुबह पाकिस्तान के एफ 16 विमान को मार गिराया था और पाकिस्तानी कब्जे से सही सलामत हिंदुस्तान लौटे थे. तब हिंदुस्तान ने उनका अभिनंदन किया था, अब मिग 21 ने उनका अभिनंदन किया है. अभिनंदन ने छह महीने में ही जब नई लड़ाकू उड़ान भरी तो पाकिस्तान देखता ही रह गया. विशेष में देखें कि कैसे अभिनंदन ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए थे.