scorecardresearch
 
Advertisement

मोदी का सपना 'वर्ल्‍ड क्‍लास रेल'

मोदी का सपना 'वर्ल्‍ड क्‍लास रेल'

भारतीय रेल या तो अपनी सुस्त रफ्तार का रोना-धोना सुनाती है या फिर बढ़े हुए किराए पर देशव्यापी हंगामा देखती है. वादों के पिटारे में हमेशा ही ये चमकती-दमकती है लेकिन पटरी पर हांफ जाती है. रेल को वर्ल्ड क्लास बनाने का वादा लेकर नरेंद्र मोदी आए हैं. मंगलवार को पहला रेल बजट है, जिसे मोदी का सुपरफास्ट सपना कहना सही होगा.

Advertisement
Advertisement