बर्फ के रेगिस्तान में आग का दरिया. सुनकर अजीब सा लगता है लेकिन ये हकीकत है. यूरोप के बेहद खूबसूरत और छोटे से देश आइसलैंड में ग्लेशियर के बीच एक ज्वालामुखी लगातार उगल रहा है शोले. बर्फ की सफेद चादर के बीच से बह निकला है दहकता लावा. लोग डरे हुए हैं और सरकार परेशान है कि कहीं तबाही का नया पैगाम तो नहीं आइसलैंड की ये आग.