खबर है कि दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादी ओसामा की विरासत को लेकर जंग छिड़ चुकी है और मुकाबले में हैं उसके ही अपने बेटे. अमेरिका ने भी ओसामा के बेटे साद बिन लादेन पर वित्तीय प्रतिबंध लगा दिया है.