पानी की विशेषता है कि वो जिस रंग में मिलता है उस जैसा हो जाता है, लेकिन इस बार पहाड़ से लेकर मैदान तक पानी ने बर्बादी वाला रंग दिखाया है. कहीं बेहिसाब बरसात ने शहरों को दरिया कर दिया है, कहीं पहाड़ों मूसलाधार मुसीबत बरसी. वहीं, लद्दाख में बादल फटा और बादल फटने से तबाही बरपी है. कई घर खंडहर की तरह बिखर गए हैं जबकि सैलाब ने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. देखिए कैसे रिहायशी इलाके में भी बादल फटने के बाद बर्बादी का मंजर दिख रहा है.
A cloudburst hit Kargil in Ladakh on Thursday. Many cars are damaged in this natural disaster. A cloudburst was earlier reported to have taken place near the Amarnath cave shrine. Watch video to know more.