छत्तीसगढ़ के सुकमा में कांग्रेस की परिवर्तन रैली थी. खुफिया सूत्रों से पता चला है कि बर्बर नक्सली पंकज उर्फ गगन्ना के साथी हफ्ते भर पहले से ही वहां डेरा डाले हुए थे. रैली खत्म हुई. काफिला जैसे ही जंगल से गुजरा. नक्लसियों ने बारूदी सुरंग में धमाका करके उसे थाम लिया. फिर दो घंटे तक चला नक्सलियों का खूनी तांडव.