जब मौत ललकारती है तो जिंदगी का कई बार खुद पर से ऐतबार उठ जाता है. आजकल हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि पड़ोसी पाकिस्तान और चीन में भी बाढ़ ने हाहाकार मचा रखा है. अक्सर जिंदगी लहरों के थपेड़ों में दम तोड़ती नजर आती है. हिंदुस्तान में कैसे सैलाब के बीच जिंदगी की जंग चल रही है, ये हम आपको बाद में बताएंगे. पहले आपको ले चलते हैं चीन, जहां बाढ़ की तेज धार में जैसे-तैसे दो जानें बच गयीं.