scorecardresearch
 
Advertisement

जब जिंदगी से उठा खुद का ऐतबार

जब जिंदगी से उठा खुद का ऐतबार

जब मौत ललकारती है तो जिंदगी का कई बार खुद पर से ऐतबार उठ जाता है. आजकल हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि पड़ोसी पाकिस्तान और चीन में भी बाढ़ ने हाहाकार मचा रखा है. अक्सर जिंदगी लहरों के थपेड़ों में दम तोड़ती नजर आती है. हिंदुस्तान में कैसे सैलाब के बीच जिंदगी की जंग चल रही है, ये हम आपको बाद में बताएंगे. पहले आपको ले चलते हैं चीन, जहां बाढ़ की तेज धार में जैसे-तैसे दो जानें बच गयीं.

Advertisement
Advertisement