समंदर की लहरों पर अठखेलियां किसे नहीं अच्छा लगता, लेकिन उन लहरों पर खेलने में कई बार जिंदगी दांव पर लग जाती है. समंदर के अंदर से वो जीव भी अचानक हमला बोल देते हैं, जिन्हें आमतौर पर इंसान का दोस्त माना जाता है. ह्वेल का गुस्सा भी दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है.