2014 के चुनाव से पहले ही दावेदारों की लिस्ट लंबी होती जा रही है और हर नाम नए के साथ यह सवाल गहराता जा रहा है कि 'कौन बनेगा प्रधानमंत्री'. पिठले दो साल से यही चर्चा होती रही कि 2014 का चुनाव राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी हो सकता है लेकिन एक इंटरनेशल इकोनॉमिस्ट ने यह अंदाजा लगाया कि 2014 का चुनाव मोदी बनाम चिदंबरम हो सकता है.