scorecardresearch
 
Advertisement

चीनी मीडिया में क्यों हो रही ‘विश्व युद्ध’ की चर्चा?

चीनी मीडिया में क्यों हो रही ‘विश्व युद्ध’ की चर्चा?

भारत को आंख दिखाने वाला चीन अब उल्टे पांव वापस जा रहा है. लद्दाख में पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 से भी चीन की सेना 2 किलोमीटर पीछे हट गई है. लेकिन चीन पीछे हटने पर मजबूर क्यों हुआ? एक तरफ उसने भारत का पराक्रम देख लिया. दूसरी तरफ अमेरिका ने भी उसकी हरकतों पर कड़ा रुख अपनाया. चीनी मीडिया अब आरोप लगा रहा है कि अमेरिका दुनिया को विश्व युद्ध की ओर धकेल रहा है. जबकि हकीकत यही है कि चीन अपने बिछाए जाल में ही फंस गया है. देखें विशेष.

Army sources have informed aajtak that disengagement between India and China has completed at Patrol Point 15 in the hot spring sector. Chinese troops have almost moved by 2 km. Watch this detailed report on the matter.

Advertisement
Advertisement