पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ लामबंदी ने अब उन्हें दो महीने का अल्टीमेटम दिया है. या तो वो जनवरी में कुर्सी छोड़ें या पूरी देश में विपक्ष के जबरदस्त विरोध प्रदर्शन और रैलियों के लिए तैयार रहें. वहीं इमरान ने कहा है कि विपक्ष की रैलियों से कोरोना बढ़ रहा है. उन्होंने पूरे पाकिस्तान में लॉकडाउन लगाने की चेतावनी दे दी है. पाकिस्तान का विपक्ष अपनी जिद पर अड़ा है. इस वजह से ही 22 नवंबर को रोक के बावजूद उन्होंने पेशावर में रैली की.. विपक्ष ने जहां पाकिस्तान को हर मोर्चे पर नाकाम बताया, वहीं इमरान का दावा है कि नवाज शरीफ और जरदारी भ्रष्टाचार में बुरी तरह फंस चुके हैं. अब रियायत की उम्मीद में सरकार के खिलाफ लामबंद हैं. देखिए विशेष, श्वेता सिंह के साथ.