इस साल नवंबर में इतनी सर्दी पड़ रही है, जो बीते कई साल में नहीं पड़ी. दिल्ली में 17 साल का रिकॉर्ड टूट गया. वहीं पहाड़ों पर भी दिसंबर वाली बर्फबारी नवंबर में ही हो रही है. जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी से कई अहम रास्ते बंद हो गए हैं. पहाड़ों पर नवंबर में ही दिसंबर वाली बर्फबारी हो रही. सफेद आफत ने इस बार नवंबर की शुरुआत में ही दस्तक दे दी. आम लोगों के लिए समय से पहले हुई बर्फबारी जहां परेशानी का सबब है, वहीं मौसम वैज्ञानिकों को भी थोड़ी हैरानी हो रही है. मगर इन सबके बीच चौंकाने वाला बात ये भी है कि कुछ इलाकों में नवंबर में ही दूसरी और तीसरी बार बर्फबारी हो रही है जबकि आम तौर पर यहां दिसंबर में ही बर्फबारी होती है. देखें विशेष, चित्रा त्रिपाठी के साथ.