थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 40 साल की एक महिला की ज़िंदगी मोटापे ने दुश्वार कर दी और ऊपर से पैर में हो गया नामुराद ट्यूमर. दर्द से बेज़ार महिला के पड़ोसियों ने उसे अस्पताल भेजना चाहा, तो पता चला कि मोटापे के आगे दरवाज़ा तंग हो चुका है. अब जान बचाने के लिए अस्पताल जाना ज़रूरी था, लिहाज़ा इंजीनियरों की टीम ने महिला का मकान तोड़कर बनाया उसे बाहर निकालने का रास्ता.