एक सूट जिसने मुद्दों के टोटे में जी रहे विपक्ष को मुद्दा दिया. जिस सूट पर सियासत गरमा गई. जिस सूट का किस्सा हर जुबान पर था. वही सूट एक बार फिर चर्चा में है. सूरत में मोदी सूट की नीलामी के पहले ही दिन ये दुनिया के सबसे महंगे सूटों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर आ गया है. 11 लाख रुपये से शुरू हुई पहली बोली शाम होते-होते 1 करोड़ 21 लाख रुपये तक पहुंच गई.