दिल्ली में यमुना नदी की दुर्दशा पर आज तक की रिपोर्ट. यमुनोत्री से निकलकर दिल्ली तक आते-आते यमुना एक नाले में बदल गई है. पानी का टीडीएस 700 तक पहुंच गया है, जो पीने के लिए अनुपयुक्त है. फैक्टरियों से निकलने वाले केमिकल और घरेलू कचरे से नदी प्रदूषित हो रही है. मछलियां गायब हो गई हैं और लोग पानी छूने से भी डरते हैं. यमुना की सफाई के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है.