ये राजनीति का वो दौर है, जहां एकमात्र चेहरा पूरी पार्टी की पहचान भर है. आज फिर ये बात साबित हो गई. आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य प्रशांत भूषण और एक पुराने कार्यकर्ता योगेंद्र यादव को पीएसी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. दोनों नेताओं ने पार्टी में केजरीवाल के बढ़ते प्रभाव और आतंरिक लोकतंत्र पर सवाल उठाए थे, इसी बात पर कलह गहराती गई और नतीजा ये कि बिग बॉस के खिलाफ बोल बंद कर दिए गए.