राजकोट में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया और जीत के बीच 9 रनों का जो फासला रह गया, उससे टीम इंडिया की हालत उस शेर की तरह है, जिसके जबड़े से कोई शिकार छीन ले जाए. ऊपर से आलोचकों के ताने भी टीम को कोच्चि में कमाल दिखाने के लिए उकसा रहे हैं.