उनके पास दौलत भी है, शोहरत भी है. किस्मत संवारने वाला शानदार करियर भी है. उम्र भी शादी की हो गयी है. अब चाहे टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हों या फिर युवराज या फिर भज्जी. सबकी शादी की चर्चा होने लगी है.