सीजन स्वयंवर का है तो टीम इंडिया के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स भी मचलने लगे हैं. यूवराज हो या धोनी, भज्जी हो या इरफान. शादी के लिए बढ़ चली है सबकी बेकरारी. बड़े भैया यूसुफ बैठे हैं मगर इरफान ने कर दिया शिवांगी से शादी का खुल्लम खुल्ला ऐलान.