दिल्ली की गर्मी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही इसलिए ‘वीकेंड मस्ती’ में दिल्ली-एनसीआर के तमाम वाटर पार्क की सैर की जा रही है. इस बार चलते हैं DELHI RIDES में, जहां आप न सिर्फ पानी में मस्ती कर सकते हैं बल्कि कई जबरदस्त राइड्स का भी मजा ले सकते हैं.