कल रामलीला मैदान में मोदी की महारैली होने वाली है और उससे पहले पार्टी ने आज सदभावना रैली की. शहीदी पार्क से राजघाट तक किए गए मार्च में पार्टी के साथ, पंडित, मौलवी और पादरी तीनों शामिल थे. चुनाव से पहले बीजेपी ने ये संदेश देने की कोशिश की है कि पार्टी अमन और भाइचारे की राजनीति करती है.