आर्य समाज एक हिन्दू सुधार आन्दोलन है. इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य हिंदू धर्म में फैली विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां समाप्त कर लोगों को वेदों के सही ज्ञान की जानकारी देना है. आर्य समाज स्थापना दिवस के मौके पर हम लेकर आए हैं स्पेशल क्विज. जिसमें सवालों का सही जवाब देकर अपनी नॉलेज चेक कर सकते हैं.