scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • Quiz: किस ऋषि ने श्रीराम को पंचवटी में ठहरने की सलाह दी थी? फटाफट दीजिए सही जवाब

Quiz: किस ऋषि ने श्रीराम को पंचवटी में ठहरने की सलाह दी थी? फटाफट दीजिए सही जवाब

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को मंदिर में रामलला की स्थापना होनी है, जिसे लेकर राम भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे ही श्रद्धालुओं के लिए हम रोज रामायण पर आधारित क्विज लेकर आते हैं. क्या आप दे पाएंगे इन सवालों के सही जवाब. आइए ट्राई करते हैं.

Ramayan Quiz in Hindi

1. मेघनाद का दूसरा नाम क्या था?

विचित्रवीर्य

दशानन

कुम्भकर्ण

इंद्रजीत

2. राम और लक्ष्मण को आश्रमों की रक्षा करने के लिए वन में कौन-से ब्रह्मऋषि ले गये थे?

विश्वामित्र

अंगिरस

संदीपन

दुर्वासा

3. रावण ने वानरों के राजा सुग्रीव के पास किसे अपना दूत बनाकर भेजा था?

प्रघस

महोदर

शुक

धूम्राक्ष

4. हनुमानजी की माता पूर्वजन्म में एक अप्सरा थीं. अप्सरा रूप में वह किस नाम से जानी जाती थीं?

पुंजिकस्थली

जानपदी

उर्वशी

घृताची

5. दुंदुभी नामक दैत्य का वध किसने किया था?

लक्ष्मण

बालि

अंगद

हनुमान

6. किस ऋषि ने श्रीराम को 'पंचवटी' में ठहरने की सलाह दी थी?

विश्वामित्र

अगस्त्य

शौनक

सुतीक्ष्ण

7. रावण द्वारा सीता के हरण से पूर्व लक्ष्मण ने किस राक्षसी के नाक और कान काट लिये थे?

अयोमुखी

त्रिजटा

शूर्पणखा

सिंहिका

8. श्रीराम को यह सलाह किसने दी थी कि लंका से सीता को छुड़ाने के लिए सुग्रीव से मित्रता की जाए?

मारीच

हनुमान

नील

शबरी

बहुत बढ़िया!
शेयर करें

More Quiz

Advertisement
Advertisement