scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • लक्ष्मण जी के मूर्छित होने पर कौन से वैद्य को लाया गया था? क्या आप दे पाएंगे इन सवालों के जवाब

लक्ष्मण जी के मूर्छित होने पर कौन से वैद्य को लाया गया था? क्या आप दे पाएंगे इन सवालों के जवाब

लंबे इंतजार के बाद भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है और प्रभु श्रीराम अपनी पूरी भव्यता-दिव्यता के साथ उसमें विराजमान हो रहे हैं. इस खास अवसर पर हम आपके लिए हर रोज लेकर आ रहे हैं रामचरित मानस से जुड़े कुछ सवाल. क्या आपको पता हैं इन सवालों के जवाब.

Ramcharitmanas Quiz

1. संजीवनी बूटी लाने का जिक्र किस काण्ड में है?

किष्किन्धाकाण्ड

सुंदरकाण्ड

लंकाकाण्ड

उत्तरकाण्ड

2. जब हनुमान जी संजीवनी बूटी वाला पर्वत लेकर जा रहे थे तो किसके बाण से मूर्छित हो गए थे?

भरत

मेघनाथ

रावण

इनमें से कोई नहीं

3. रावण से युद्ध में राम जी की सेना में कौन-कौन शामिल था?

बंदर

भालू

वानर और भालू

वानर और गिलहरी

4. कुंभकरण का वध किसने किया था?

राम

सुग्रीव

लक्ष्मण

इनमें से कोई नहीं

5. लक्ष्मण जी के मूर्छित होने पर कौन से वैद्य को लाया गया था?

सुषेण

सहदेव

नल

नील

बहुत बढ़िया!
शेयर करें

More Quiz

Advertisement
Advertisement