scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • Quiz: महाकुंभ मेले का संबंध किस पौराणिक घटना से है? फटाफट दीजिए इन सवालों के जवाब

Quiz: महाकुंभ मेले का संबंध किस पौराणिक घटना से है? फटाफट दीजिए इन सवालों के जवाब

कुंभ मेला हिंदू धर्म का महापर्व है, जिससे करोड़ों लोगों की आस्थाएं जुड़ी होती हैं. महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल के अंतराल पर प्रयागराज में होता है और इस बार महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से आयोजित होने वाला है. इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं, महाकुंभ पर आधारित ये खास क्विज. क्या आप दे पाएंगे महाकुंभ से जुड़े सवालों के सही जवाब.

महाकुंभ 2025

1. महाकुंभ मेले को दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक मेलों में से एक क्यों माना जाता है?

सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के कारण

व्यापारिक कारणों से

वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए

खेल प्रतियोगिताओं के लिए

2. प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 कब से कब तक होगा?

5 जनवरी से 20 फरवरी तक

13 जनवरी से 26 फरवरी तक

10 जनवरी से 30 मार्च तक

15 फरवरी से 25 मार्च तक

3. प्रयागराज कुंभ मेले में कुल कितने शाही स्नान होंगे?

दो

तीन

चार

पांच

4. कुंभ का शाब्दिक अर्थ क्या है?

घड़ा

नदियां

मेला

स्नान

5. महाकुंभ मेले का संबंध किस पौराणिक घटना से है?

रामायण

समुद्र मंथन

महाभारत

वंशवृद्धि

6. महाकुंभ मेले का आयोजन कितने वर्ष के अंतराल पर होता है?

10 वर्ष

15 वर्ष

8 वर्ष

12 वर्ष

7. कुंभ मेले का आयोजन किस काल से हो रहा है?

मुगल काल से

ऋषियों के काल से

ब्रिटिश काल से

स्वतंत्रता के बाद से

8. महाकुंभ मेले का संबंध समुद्र मंथन से क्यों है?

अमृत निकला था

वार किया गया था

अमृत की कुछ बूंदें गिरी थीं

समुद्र विभाजन हुआ था

9. महाकुंभ की तैयारियों में रेलवे की कौन सी व्यवस्थाओं की जांच की जा रही है?

ट्रेन की समय सारिणी

ब्रिज और वेटिंग एरिया

स्टेशन पर कैटरिंग सेवा

रेलगाड़ियों की संख्या

10. महाकुंभ 2025 को किस अवसर के रूप में देखा जा रहा है?

भारत की संस्कृति से परिचय

पर्यटन को बढ़ावा

व्यापार सम्मेलन

सामाजिक मेलजोल

बहुत बढ़िया!
शेयर करें

More Quiz

Advertisement
Advertisement