scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • रावण के शरीर के कौन से हिस्से में अमृत था? फटाफट दीजिए इन सवालों के जवाब

रावण के शरीर के कौन से हिस्से में अमृत था? फटाफट दीजिए इन सवालों के जवाब

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. राम मंदिर की स्थापना को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. आज हम आपके लिए रामायण पर आधारित कुछ प्रश्न लेकर आए हैं. क्या आप दे पाएंगे इन सवालों के जवाब.

Ramcharitmanas Quiz

1. मंदोदरी किसकी पत्नी थी?

कुंभकर्ण

विभीषण

रावण

मेघनाथ

2. मेघनाथ का वध किसने किया था?

भगवान राम

लक्ष्मण

हनुमान

अंगद

3. राम-रावण युद्ध के दौरान भगवान राम के लिए किसने अपना रथ भेजा था?

भगवान इन्द्र

भगवान शिव

भगवान ब्रह्मा

भगवान विष्णु

4. रावण के शरीर के कौन से हिस्से में अमृत था?

कान

आंख

नाभिकुंड

इनमें से कोई नहीं

5. वानर नल के पिता कौन थे?

इन्द्र

मय

बालि

विश्वकर्मा

6. रावण को मारने का तरीका भगवान राम को किसने बताया था?

विभीषण

हनुमान

लक्ष्मण

भगवान शिव

7. लंका जाने के लिए समुद्र पर सेतु बांधते समय श्रीराम ने किस देवता की आराधना की थी?

विष्णु

शिव

ब्रह्मा

वरुण

बहुत बढ़िया!
शेयर करें

More Quiz

Advertisement
Advertisement