कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में पहुंच चुकी है. गुरुवार को राहुल गांधी ने मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी के साथ सवाई माधोपुर ने रणथंभौर स्थित जोगी महल का भ्रमण किया. जिप्सी में बैठकर गांधी परिवार ने रणथंभौर टाइगर सफारी का भी लुत्फ उठाया.
राहुल गांधी भी जिप्सी में सवार देखे गए. गांधी परिवार ने टाइगर सफारी में बाघों की अठखेलियां देखीं. बाद में गांधी परिवार होटल शेर बाग वापस लौट गया. आज रात गांधी परिवार इसी होटल में आराम करेगा.
राहुल गांधी और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 6 राज्य पार कर राजस्थान पहुंची है. राजस्थान में यात्रा का आज 8 दिसंबर को पांचवा दिन था. यात्रा में लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. इस यात्रा में कई लोग ऐसे में भी शामिल हैं जो कन्याकुमारी से अब इस यात्रा के साथ राजस्थान पहुंचे हैं.
गांधी परिवार का रणथंभौर स्थित जोगी महल से पुराना नाता है. साल 1987 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी यहां आए थे. उस समय राजीव गांधी के साथ महानायक बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन भी साथ मौजूद थे. सभी ने यहां पर सात दिन बिताए थे.
रणथंभौर स्थित जोगी महल में कई सेलिब्रिटी आते रहते हैं. सेलिब्रिटी की फेवरेट डेस्टिनेशन में रणथंभौर शामिल होता ही है. नेशनल पार्क में हाल ही में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे.
अमेरिका के 42वें राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी यहां शिरकत कर चुके हैं. इनके अलावा भी कई और सेलिब्रिटी भी यहां आ चुके हैं. बता दें कि जोगी महल के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बरगद का पेड़ मौजूद है.