राजस्थान के बारां जिले में एक शादी के काफी चर्चे हो रहे हैं. दुल्हन का बिंदास अंदाज देखकर वहां मौजूद गेस्ट चाहकर भी नजरें नहीं हटा पाए. इसकी वजह थी वरमाला के समय दुल्हन की अनोखी एंट्री. दुल्हन खुद बुलेट चलाकर वरमाला के लिए पहुंची. इस दौरान उसने इलेक्ट्रिक आतिशबाजी भी की.
दुल्हन की एंट्री के पलों को लोग कैमरे में कैद करते दिखे. इसके बाद रीति रिवाज के साथ दुल्हन स्टेज पर पहुंची और वरमाला की रस्म अदा की गई.
इससे पहले दूल्हा सुनील जांगिड़ की बिंदोरी घोड़ी पर सवार होकर निकाली गई. वहीं, दुल्हन कामेक्षा की बिंदोरी भी घोड़ी पर निकाली गई.
दोनों पक्ष के मेहमान भी बिंदोरी में निकले. इस बिंदोरी की काफी चर्चा हो रही है. दुल्हन के परिवार का कहना है कि वो बाइक चलाने की शौकीन है. उसकी शुरू से इच्छा थी कि शादी में कुछ हटकर किया जाए.