राजस्थान के अलवर में दसवीं क्लास में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच चाकूबाजी की मामला सामने आई है. इस वारदात में एक छात्र बुरी तरह से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, दोनों छात्रों की उम्र 14 साल बताई जा रही है.
यह मामला कोटपूतली बहरोड़ जिले के बर्डोद गांव का है. यहां निजी स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों का किसी बात पर विवाद हो गया. जिसमें एक छात्रा ने दूसरे पर चाकू से ताबड़तोड़ कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.
10वीं के छात्र ने चाकू मारकर साथी को घायल किया
बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र के हाथ और चेहरे पर 24 टांके आए हैं. झगड़े के दौरान चीखपुकार मच गई और मौके पर कई छात्र जमा हो गए. स्कूल प्रशासन और पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
पुलिस ने नाबालिग छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की
घायल छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि दोनों छात्र नाबालिग हैं, जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.